Christian Song Lyrics Book
नमन नमन बालक येसु P-81
नमन नमन बालक येसु, नमन तुम्हें मेरा
महान् हो तुम शिशु राजा, अमर तुम्हारी महानता
१. गीत फरिस्तों ने जब गायें धरती जंगल में चरवाहे
चमका अजब नूर सा आज येसु पैदा हुआ
२. बेथलेहेम में मंजूषी आये, सोना, मुर्र, लोबान साथ अपने लाये
आराधना रहनुमान, आज येसु पैदा हुआ
३. हम साथ होके खुशियाँ मनायें, गान मसीह का झूम के गायें
सुर से सुरों को मिला, आज येसु पैदा हुआ
*******
Comments
Post a Comment