Christian Song Lyrics Book
मैने बालक येसु पाया P-82
मैंने बालक येसु पाया मैंने पाया येसु पाया
१. बच्चों के रुदन में पाया भूखों की अगन में पाया
मैं ढूँढता मैं खोजता उनमें येसु को पाता
२. माता की ममता में पाया, और पिता में देखा साया
मैं ढूँढता मैं खोजता उनमें येसु को पाता
३. जीवन संगीत में पाया उसको मधुर गीत में पाया
मैं ढूँढता मैं खोजता उनमें येसु को पाता
४. हर दिन है ख्रीस्त जयंती सारी दुनिया ये मानती
क्या ढूँढता क्या खोजता कण-कण में उसे पाया
*******
Comments
Post a Comment