Christian Song Lyrics Book
आये हैं दिन खुशी के P-80
आये हैं दिन खुशी के, खुशियों की रात आई
जन्मा है येसु राजा, बजने लगी शहनाई, (२) आये हैं
१. चूमे जो पाके दामन, ठंडी हवाएँ आई
मरियम के लाल को ये, देती हैं आज बधाई (२) आये हैं.
२. आओ जमीं के लोगों, हमने निजात पाई
३. महिमा करने उसको मसीहा सजदा की, धरती, उसने पे आज मुराद आई पाई (२) आये हैं ....
होगा दुःखी न कोई, हँसने की रात आई (२) आये हैं.
*******
Comments
Post a Comment