Skip to main content

Doot Sena दूत सेना P8

 

🌹P-8 दूत सेना🌹

१. दूत सेना स्वर्ग से उतर के, मीठा भजन क्यों गाती है
किस लिये इतनी खुशी से यह स्तुतिगान सुनाती है
ग्लोरिया ऽऽऽ (४) इन एकसेलसिस देयो-२

२. त्राणकर्ता स्वर्ग से उतर के, बेतलेहेम में पैदा हुआ
इसलिए दूत सेना मिलके यों गाती है उसकी दया

३. हे भाईयो खूब आनंद करके, बालक के पास तुम भी चलो
और प्रेम से ये गीत सुनाके परमेश्वर की स्तुति करो

४. हे येसु प्रभु हमारे, खूब खुशी से हम आते हैं
हम लोग भी दूतों से मिलके सारे दिल से यों गाते हैं

🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜

Comments