Tujhse Se Mili Hai तुझसे मिली हैँ
*
*
तुझसे मिली हैँ जिंदगी, कैसे मेरा कहूँ
प्रभु से जुडी हैँ ज़िन्दगी, कैसे तोड़ दूँ
तुझसे मिली हैँ जिंदगी, कैसे मेरा कहूँ
प्रभु से जुडी हैँ ज़िन्दगी, कैसे तोड़ दूँ
जब जब मैंने तुझको पुकारा
तूने मेरी सुनली हैँ,
हाँथ पकड़ कर सांग चलकर
प्रभु ने रह दिखाई हैँ
जब जब मैंने तुझको पुकारा
तूने मेरी सुनली हैँ,
हाँथ पकड़ कर सांग चलकर
प्रभु ने रह दिखाई हैँ
तुझसे मिली हैँ जिंदगी, कैसे मेरा कहूँ
प्रभु से जुडी हैँ ज़िन्दगी, कैसे तोड़ दूँ
तेरा बुलावा सुन कर मैंने
प्रभु को स्वीकार किया,
चरणों में आ कर मुझको मिली हैँ
खुशियाँ प्रेम अपार,
तुझसे मिली हैँ जिंदगी, कैसे मेरा कहूँ
प्रभु से जुडी हैँ ज़िन्दगी, कैसे तोड़ दूँ
दुनिया की रहो में खो चले थे
प्रभु ने बचा लिया,
पास आ कर गले लगा कर
मुझे जीवन दिया,
तुझसे मिली हैँ जिंदगी, कैसे मेरा कहूँ
प्रभु से जुडी हैँ ज़िन्दगी, कैसे तोड़ दूँ
तुझसे मिली हैँ जिंदगी, कैसे मेरा कहूँ
प्रभु से जुडी हैँ ज़िन्दगी, कैसे तोड़ दूँ
Comments
Post a Comment