हे प्रभु में तेरे सामने
हे प्रभु में तेरे सामने आ गाया ऐसे,
सुने हाथों कोई चला आया जैसे,
कोई तोफा तेरे लिए लाऊँ में कैसे
१. मेरा ये जीवन मेरा ये तन मन, सारी है मेरी ये तुझसे….
तूने किया जो, मुझको दिया जो, तैसा ना होगा मुझसे
तेरा कहा ना किया, जैसे टुने चाहा ना में वैसे जिया
२. इतनी दया कर, तू मेरे ऊपर बन जाये रोटी तेरा तन
श्रधा से आया दाखरस जो लाया, तेरा लहू ये जाए बन
देते जो पिता, उन भटों के जरिये हमको मुक्ति दिला
Comments
Post a Comment