चांदनी से तू शीतल
चांदनी से तू शीतल, फूलों से तू कोमल
प्यार तेरा निर्मल, है प्यारी मरियम
चांदनी से तू शीतल, फूलों से तू कोमल
प्यार तेरा निर्मल, है प्यारी मरियम
नन्ही हांथो को येशु के, तुमने थम कर चलना सिखाया
डगमगते कदमो को उसके, गिरने से तूने बचाया
हम नन्ही बच्चों को तूने सहारा, जब जब गिरे हम पाप में
हम नन्ही बच्चों को तूने सहारा, जब जब गिरे हम पाप में
चांदनी से तू शीतल, फूलों से तू कोमल
प्यार तेरा निर्मल, है प्यारी मरियम
कलवारी की रह में तूने, येशु का साथ निभाया
जितनी थी ममता येशु के
लिए, सब तूने उस पर बहाया
शांति और प्रेम इस जग में
फैले, इतनी कृपा तू करना माँ
शांति और प्रेम इस जग में
फैले, इतनी कृपा तू करना माँ
चांदनी से तू शीतल, फूलों से तू कोमल
प्यार तेरा निर्मल, है प्यारी मरियम
Comments
Post a Comment