Skip to main content

793 Prabhu Mein Tera Dhanyavaad

 793. प्रभु मैं तेरा धन्यवाद


प्रभु मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ
और करता रहूँगा
जब तक जीवित रहूँगा
मै तुझको धन्य कहूँगा

1. तेरे ही दानों के लिए
मैं तुझको क्या दूँगा प्रभु = 2
गाता रहूंगा तेरी ही महिमा = 2

2. अपने हाथ में कटोरा
मुक्ति का ले करके प्रभु = 2
लेता रहूंगा तेरा पावन नाम = 2

Comments