Skip to main content

Q9 to Q14, Hum apne prabhu, Q10 Ashirvaad ka pyala, Q11 Suno mera updesh, Q12 Meine prabhu aur guru ho kar bhi, Q13 Christ Lohu, Q14 Jahan prem aur daya, Prabhu Upasana Lyrics, Punya Bruhaspativaar,

Q9 to Q14, Hum apne prabhu, Q10 Ashirvaad ka pyala, Q11 Suno mera updesh, Q12 Meine prabhu aur guru ho kar bhi, Q13 Christ Lohu, Q14 Jahan prem aur daya, Prabhu Upasana Lyrics, Punya Bruhaspativaar,


 *पुण्य बृहस्पतिवार*


हम अपने प्रभु Q-9

हम अपने प्रभु येसु ख्रीस्त के क्रूस पे गौरव करते हैं

१. क्रूस में मेरा कल्याण है, क्रूस में मेरा पुनरूत्थान है-२

री ० महिमा हो क्रूस महान्-हम अपने प्रभु ...

२. क्रूस में मेरा उद्धार है, क्रूस में मेरी मुक्ति है

३. प्रभवर मुझपर दया करे, आशिष मुझपर बरसावे

*******


Q-10 आशीर्वाद का प्याला

आशीर्वाद का प्याला यही है इसके द्वारा हम सहभागी

ईश लहू के हैं बन जाते आशीर्वाद का प्याला यही है

१. प्रभु के सब उपकारों के लिए, मैं उसे क्या दे सकता हूँ

मैं मुक्ति का प्याला उठाकर प्रभु का नाम लूँगा

२. अपने भक्तों की मृत्यु से, प्रभु को भी दुःख होता है

हे प्रभु मैं तेरा सेवक हूँ-तूने मेरे बंधन खोल दिए

३. मैं तुझे धन्यवाद का बलिदान चढ़ाऊँगा मैं प्रभु का नाम लेता रहूँगा

मैं प्रभु की सारी प्रजा के सामने-अपनी मन्नतें पूरी करूँगा

*******


Q-11 सुनो मेरा उपदेश

१. सुनो मेरा उपदेश नयो, बोले प्रभु

करो सभी से प्यारे, बोले प्रभु

तुम सब मेरे प्यारे मीत हो, बोले प्रभु

सच है मेरी बात, करो यकीन।

री ० हे प्रभु तुने मुझे रचा हे प्रभु तूने जीवन दिया

हे प्रभु तूने पालन किया तू ही मेरा आधार बना

२. धोना इक दूजे के पाँव सदा, बोले प्रभु

जैसा कि मैंने किया, बोले प्रभु

आपस में प्रेम के प्रतीक तुम बने रहो

स्वर्ग में मेरे साथ भोजन करो

३. संग में तुम्हारे मैंने जो किया, बोले प्रभु

समझ सके तुम क्या बोले प्रभु

कहते हो तुम सभी प्रभु मुझे, गुरु मुझे

सच ही तो कहते हो सभी मुझे

*******


मैंने प्रभु और गुरु होकर भी Q-12

मैंने प्रभु और गुरु होकर भी धोये पैर तुम्हारे

तुम्हें भी है धोना सबके जो हैं भाई तुम्हारे

१. प्रभु कहते हैं, मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूँ

तुम एक दूसरे को प्यार करो

जैसे मैंने तुम्हें प्यार किया है

२. प्रभु भोजन पर से उठकर, और बरतन में पानी भर कर

अपने चेलों के पैर धोने लगे

येसु ने उन्हें यह उदाहरण दिया है

३. प्रभु येसु ने अपने चेलों के साथ भोजन करते समय

उनके पैर धोये और उनसे कहा

क्या तुम जानते हो कि मैंने तुम्हारे साथ क्या किया है

४. प्रभु, क्या आप मेरे पैर धोते हैं?

यदि मैं तुम्हें न धोऊँ तो तुम्हारा मेरे साथ कोई भाग नहीं होगा

५. तुम लोगों में विश्वास भरोसा और प्रेम

ये तीनों विद्यमान् हों, किन्तु इनमें से सबसे महान् प्रेम ही है

*******


ख्रीस्त लोहू Q-13

ख्रीस्त लोहू का अमृत सरोवर, बनता जीवन परम धरोहर

१. आशिष का कटोरा यही है, जिसके द्वारा हम सहभागी -२ हम सहभागी

२. परम धार का प्याला उठाकर, नाम जपूँगा भक्ति भाव से

३. प्रभु के सारे जन के आगे, पूर्ण करूंगा अपना वादा

*******


Q-14 जहाँ प्रेम और दया

जहाँ प्रेम और दया दान है वहाँ ईश्वर

१. हमें एक साथ है मिलाया ख्रीस्त के प्रेम

ईश्वर में आनंद मनाएँ, करें प्रमोद

सनातन ईश्वर को पूजें और सराहें

सारे दिल से हम करेंगे, उसकी पूजा

२. जुटे मेल में यों सब भाई-भाई, करें निवास

न कभी भाई वियोग होवे सचेत रहें

द्वेष दंगा दूर हमसे होवे दूर हो ईर्ष्या

और हमारे बीच विराजे, मसीह येसु

३. सन्तों और दूतों के साथ में, स्वर्ग पहुँच

दर्शन तेरे मुख का पायें हे ख्रीस्त येसु

इसी में ख्रीस्त सुख संचार है, यथार्थ आनन्द

जो अनन्त काल तक रहेगा, सदा एक सा। आमेन

*******

Comments