Skip to main content

O30 to O41, Ati Niskalanka hai tu hamari, O31 Hey meri maa, O32 Yeh Kon aa rahi, O33 Kuanri maa, O34 Namo aey meri, O35 Jay maa mariya, O36 Namo hey mariyam maa, O37 Mata mariyam tu, O38 Pyari maa o pyari mata, O39 Mariyam tujhe pranam, O40 Suniye Suniye mariyam, Meri Atma Gati Hai Mahima, Ma Mariya Geet, Mother merry Song Lyrics, Prabhu Upasana Lyrics, Christian Song Lyrics,

Mother Merry Song Lyrics
माता मारिया गीत के बोल


अति निष्कलंका है माँ तू हमारी O-30

अति निष्कलंका है माँ तू हमारी

तेरे बिन जीवन होता निराश

चंचल मन दिल सब है बेगान

१. स्वर्ग की रानी ख्रीस्त की माँ, है भी माँ तू सब जग की

सुनले हमारी करूण पुकार, नैया हमारी पार

२. भोर का तारा दीप महान्, तू ही फैला जग में प्रकाश

बिछुड़े राही आवें पास, सच्चाई का होवे प्रसार

🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂


हे मेरी माँ O-31

हे मेरी माँ हे मेरी माँ, तू जीवन की राह दिखा

१. हमको प्यार है तुझ से, जीवन पाया तुझ

तू मुक्ति की राह दिखा

२. हम बालक हैं तेरे, तू माता है हमारी

तू जीने की राह दिखा

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼


O-32 ये कौन आ रही

ये कौन आ रही, ये कौन आ रही

१. ये ऊगते प्रभात सी, ये गोरे गोरे चान्द सी

ये सूर्य तेजमान सी, ये कौन आ रही

२. ये ज्योति मुकुट धारिणी, ये शोक भय निवारिणी

ये स्वर्ग की विहारिणी, ये कौन आ रही

३. ये नारी है मरिया माँ, ये माता है ओ शुभ कन्या

ये अघतमा चन्द्र धन्य, ये कौन आ रही

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻


O-33 कुँवारी माँ

१. कुँवारी माँ हे निष्कलंक मरिया

तेरे सामने हम बार-बार आते हैं

तू सदा सुनती है हमारी प्रार्थना

प्रेमी दृष्टि तू हम पर करती है

री ० हमारे देश की रक्षा कर मरिया

उस पर शैतान चढ़ाई करता सदा

वह शक्ति भर नरक का सामना करे।

और हमेशा विश्वासी वह रहे-२

२. इस संसार में जोखिमें कितनी होती

शैतान कैसे फिरता है सिंह समान

वह दिन रात में करता है दौड़ धूप कितनी

छीन लेने को आत्मा का कृपा दान

३. तेरी मदद से हम न होने देंगे

कि मातृभूमि पर राज्य वह करे

तेरा बेटा राजा हमारा होवे

वही तो है जिसका हम मानेंगे

🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️


नमो ऐ मेरी O-34

नमो ऐ मेरी माँ-२

मानव में जन्मी है माँ धन्य तू, नमो ऐ मेरी माँ

१. धन्य तू है प्रभु येसु की माँ, नारी जगत की ज्योति तू है माँ

तेरी महिमा का गान सदा हो माँ

२. तेरी शरण में दीन जो आये माँ, पाते दया का दान ऐ मेरी माँ

सागर दया का तू है मेरी माँ

३. गूंजे तेरा जहां में पावन नाम, कृपा बरसे बने तू पावन धाम

बारम्बार हम करते तेरा प्रण

💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮


जय माँ मरिया O-35

जय माँ मरिया, सारे जगत की माँ

तू ही धन्य कुँवारी ओ मेरी माँ, हे माँ.

१. जय माँ मरिया अनुग्रह पूर्ण नारियों में तू है धन्य

इस धरती में, हे माँ तुझसा और नहीं कोई दूजा

धन्य हो सदा विश्व जननी, ईश जननी शुभकारिणी-२

२. शांति प्रदायिनी अनंत कुँवारी सुनो माँ मेरी पुकार

जो आए हैं शरण में तेरी कभी न जाए निराश

हर जन-मन की दुःख हरिणी, तू ही स्वर्ग धरा की रानी-२

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


O-36 नमो हे मरियम माँ

नमो हे मरियम माँ नमो हे येसु की माँ

नारियों में तू ही है माँ धन्य-२

१. तू है पापी की पाप हरिणी, तू है दु: खी की दु: ख हरिणी

तू ही करुणा शाँति दायिनी-२

जय जय हो माँ, जय जय हो माँ जय जय हो मरियम माँ

२. तू है स्वर्ग और मर्त्य की रानी, तू है सर्वसुख प्रदायिनी

तू ही सर्व मंगलकारिणी (२) जय जय हो माँ ...

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷


O-37 माता मरियम तू

माता मरियम तू है रानी-२

तू ही है सबकी सहायनी-२

माता मरियम तू है रानी

१. तू ने सिखाया येसु को, तू ने चलाया येसु को-२

आओ माँ मुझको सिखाओ, आओ माँ मुझको चलाओ-२

२. शीत धारा तू है माता, तू ही है माँ प्रेम धारा-२

आओ माँ मुझ को बनाओ, शीत धारा प्रेम धारा-२


🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺


O-38 प्यारी माँ ओ प्यारी माता

प्यारी माँ, ओ प्यारी माता-२

हम आये, आये तेरे द्वारे प्यारी माता

१. येसु की माता कर हमारी सहायता

हम सबकी माता कर हमारी सहायता

२. निष्कलंक माता कर हमारी सहायता

प्रिय माता कर हमारी सहायता

३. दीनों की माता कर हमारी सहायता

गरीबों की माता कर हमारी सहायता

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀


मरिया तुझे प्रणाम O-39

मरिया तुझे प्रणाम, तुझे प्रणाम, तुझे प्रणाम

१. तू नारी रत्नों में धन्य (२) तेरा पुत्र येसु है धन्य २

तू है कृपापूर्ण तुझमें ही

प्रभु का सुन्दर धाम। तुझे प्रणाम, तुझे प्रणाम

२. मरिया माता परमेश्वर की (२) बिन्ती कर माता खातिर हम सबके-२

आज और उस क्षण जब हम लें।

जीवन से विश्राम। तुझे प्रणाम, तुझे प्रणाम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


सुनिए सुनिए मरियम O-40

सुनिए- सुनिए मरियम मैया

येसु जननी कहाने वाली सुनिए मरियम मैया

१. हे जगदम्बा अम्बा मैया, पुत्र तुम्हारा है जग रैया

डूबत है मोरे धर्म की नैया, तू ही रक्षा करने वाली

२. मैया तू ही स्वर्ग की रानी, दुआ सुनिए ऐ महारानी

फजर सितारों की निशानी, दीनों की सुधि लेने वाली

३. हम सब देते माता दुहाई, करिए हम पर आप रिहाई

नरक से नीचे माता बचाई, सबका दुःख तू हरने वाली


💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐


O-41 मेरी आत्मा गाती है महिमा

मेरी आत्मा गाती है महिमा, गाती है महिमा,

गाती है प्रभु की महिमा-२

१. मेरा मन अपने मुक्तिदाता में, आनंद हर्ष मनाता

२. क्योंकि प्रभु ने निज दासी की दीनता पर दया दृष्टि फेरी है

३. अब मुझे पीढ़ियाँ धन्य कहेंगी नारियों में धन्य कहेंगी

४. क्योंकि प्रभु ने मेरे लिए किये हैं, कार्य महान्, महान्, महान्

५. पावन प्रभु नाम उसकी कृपा, भक्तों पर पीढ़ी दर पीढ़ी है

६. शक्तिशालियों को पदच्युत कर दिया, दीनों को उसने बनाया महान्


**********

🌻🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌻🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌻

Comments