N8 to N22, Krushveer, N9, N10, N11, N12, N13, N14, N15, N16, N17, N18, N19, N18, N19, N 20, N 21, N22, Chhote Chhote Chhuwa Man ke, Nanhe Munne Bachcho, Chetan Ho, Yeshu Ji Ko meine, Diya lekhe Bain Jawa, Christ Ke Veer, Bachche Hum Hain, Aao Tum Aao Bachche, Utho Krush Veer, Kadam Utha Krushveer Chalo, Krushveer Atma Bachao, Hum Sab Krushveero ka, Christ Ka jhanda, Tum Deep Jalate Jao, Christ Ke Verer Jalao, Prabhu Upasana Lyrics, Prabhu Upasana Christian Song Lyrics, Christian Song Lyrics
क्रुसवीर
N-8 छोटे छोटे छौवा मनके
१. छोटे छोटे छौवा मनके येसु प्यार करेला बगरा प्यार करेला
मोंय तो छोटे आहों मोंय तो चुनू मुनू आह
मोंय तो येसु पासे जाबों, येसु मोके प्यार करेला
२. दीन दुखी आदमी मन के येसु प्यार करेला बगरा प्यार करेला
३. हंसी खुशी रहैया के येसु प्यार करेला बगरा प्यार करेला
४. प्रेम दुलर करैया के येसु प्यार करेला बगरा प्यार करेला
*******
N- 9 नन्हे मुन्ने बच्चो
नन्हे मुन्ने बच्चो आओ चलें, प्यारे येसु से हम बात करें
मिलके चलें मिलके चलें, प्यारे येसु से हम बात करें
१. छोटा प्यारा येसु कभी न लड़ा, हम भी किसी से कभी न लड़े
२. प्यारी प्यारी चीजे वो देता हमें, छोटा सा दिलं हम उसी को दे दें
३. प्यार से बुलाता है येसु हमें, गाते बजाते उसी ओर चलें
*******
N-10 चेतन हो
चेतन हो ख्रीस्त के वीर, येसु तुम्हें बुला रहा
आज नहीं तो कभी नहीं पहचानोगे प्रभु की वाणी
१. प्रभु ने तुमको प्यार किया है फिर क्यों नफरत करते हो-२
जागो जागो प्रभु के वीर
२. प्रभु ने तुम पर आशा रखी है फिर क्यों डगमग होते हो होते हो
३. प्रभु ने तुमको वचन दिया है फिर भी तुम क्यों डरते हो डरते हो
४. रम जाओ तुम प्रभु चरणों में गाओ तुम सब प्रभु गुणगान प्रभु गुणगान
*******
येसु जी को मैंने N-11
येसु जी को मैंने अपना दिल दे दिया है येसु जी को मैंने- २
१. कादो में कीचड़ में, मैं पड़ा हुआ था
२. बुराई के जाल में, मैं फँसा हुआ था
३. पाप के सागर में, मैं डूबा हुआ था
*******
दीया लेखे बईन जावा N-12
१. येसु कहाथे हमरे मनके (२) दीया लेखे बईन जावा
दीया लेखे मोंय तो बनबों, मोंय तो बनबों
२. येसु कहाथे हमरे मन के (२) नमक लेखे बईन जावा
नमक लेखे मोंय तो बनबों, मोंय तो बनबों
३. येसु कहाथे हमरे मन के (२) छौवा लेखे बईन जावा
छौवा लेखे मोंय तो बनबों, मोंय तो बनबों
*******
ख्रीस्त के वीर N-13
ख्रीस्त के वीर जलाओ दीपक अमर प्यार का तुम
१. रवि से छूटी किरण समाने, जलते दीपक तुम
तम में जलना शीत में गलना यही चुनौती आज
बनो विजेता सारे जगत के, तम का तुम ही आज
२. इस धरती की बंजर भूमि की, फुलवारी हो तुम
नीले गगन के जगमग तारे, रश्मि रथी हो तुम
सेवा प्रेम ही पुण्य पंथ है, भूल न जाना तुम
३. करके दिखाओ निज प्रांगण में सदाचरण का तुम
बहती रहेगी प्रेम भाव की अमृत धारा आज
मान मर्यादा और ज्ञान का सुन्दर चमन हो तुम
*******
N-14 बच्चे हम हैं
बच्चे हम हैं प्रभु के वीर उसके खातिर हों बलवीर
१. मन के कोमल हम सुकुमार सुनलें प्रभु की प्रेम पुकार
भोले भोले बड़े दिलदार
२. प्रभु के दुलारे जग के लाल सब की आँखों के तारे
जगमग जगमग चमके हम
३. प्रभु े सितारे हों बलिदान भर दे जग में प्रेम अपार
रंग बिरंग तरंग महान
४. फुलवारी के खिलते फूल बिखरे जग में प्रभु सन्देश
तन मन धन सब कर अर्पण
५. गगन के तारे बन जावें पापी जग में में लावें प्रकाश
• ज्योति जला दें प्रभु के संग
*******
N-15 आओ तुम आओ बच्चे
आओ तुम आओ बच्चे क्रूस वीरो
ख्रीस्त के सैनिक मिल जुल कर तुम आओ रे
१. प्रार्थना परमप्रसाद प्रभु को चढ़ाओ-२
तुम क्रूस वीरो ओ क्रूस वीरो तुम हो
प्यारो ख्रीस्त के फुलवारी के पुष्पित
सुमन सुगंध प्रसारो रे
२. बलिदान और प्रेरिताई से मुख न मोड़ो-२
तुम जीना सीखो, तुम मरना सीखो
ख्रीस्त के दीपक, जलो और जलाओ
ज्योति समस्त दिशाओं में रे-२
*******
उठो क्रूस वी N-16
उठो क्रूसवीर बढ़े चलो तुम-२
ख्रीस्त के शूरवीर नेता-२
१. दिल में लो तुम प्रेम का जोश-२
मन में लो तुम शांति का होश शांति का होश-२
२. नाम भी लो तुम ईश का प्र
पुकारो तुम जय जय का नारा जय जय का नारा
*******
कदम उठा क्रूस वीर चलो N-17
कदम उठा क्रूस वीर चलो-२
प्रभु तुम्हें बुला रहा चलो-२
१. डरो नहीं नेता येसु है फहर रहा झंडा क्रूस है
सभी समय इसे उठा रखो प्रभु तुम्हें बुला रहा चलो
२. परम प्रसाद में प्रभु-मिलो विनय करो सदा यही कहो
अहम् नहीं दया धर्म करो प्रभु तुम्हें बुला रहा चलो
३. पढ़ो लिखो गुणी सदा बनो खेलो कुदो खुश सदा रहो
बुरा वचन कभी नहीं कहो प्रभु-तुम्हें बुला रहा चलो
*******
N-18 क्रूस वीरो आत्मा बचाओ
क्रूस वीरो आत्मा बचाओ तुम आत्मा के प्रेमी हो
१. शैतान है बैरी दुश्मन तुम्हारा-२
२. हाँड़िया दारु है दुश्मन तुम्हारा-२
३. ईर्ष्या और द्वेष है दुश्मन तुम्हारा २
४. धन-दौलत है दुश्मन तुम्हारा २
५. माया और मोह है दुश्मन तुम्हारा-२
*******
N-19 हम सब क्रूस वीरों का
१. प्रार्थना ही जीवन है प्रार्थना ही नारा है, हम सब क्रूस वीरों का
जीना सीखो तुम प्रार्थना का जीवन, गाते चलो तुम प्रार्थना ही महान्
२. सेवा ही जीवन है सेवा ही नास है, हम सब क्रूस वीरों का
• जीना सीखो तुम सेवा का जीवन, गाते चलो तुम सेवा ही महान्
३. बलिदान ही जीवन है, बलिदान ही नारा है हम सब क्रूस वीरों का
जीना सीखो तुम बलिदान का जीवन गाते चलो तुम बलिदान ही महान्
४. प्रेरिताई ही जीवन है, प्रेरिताई ही नारा है, हम सब क्रूस वीरों का
जीना सीखो तुम प्रेरित जग जीवन, गाते चलो तुम प्रेरित ही महान्
*******
N-20 ख्रीस्त का झंडा
ख्रीस्त का झंडा उठाये रखो जी
ख्रीस्त का झंडा फहराए रखो
१. हम हैं क्रूस योद्धा बालक
सत्य के पालक, संत पापा के पालक
२. हम है क्रूस योद्धा बालक
सत्य के पालक विश्वास के पालक
*******
तुम दीप जलाते जाओ N-21
तुम दीप जलाते जाओ जग रोशन करते जाओ
तुम येसु मसीह के दीपक हो तुम दिप से दीप जलाओ
दीप जलाओ जलाओ जीवन दीप जलाओ
१. तुम जग के जलते दीपक हो जीवन भर जग में जलते रहो
तुम जीवन के अंतिम क्षण तक नित जलते रहो सम्भलते रहो
यह दीप न बुझाने पाये कभी तुम जीवन दीप जलाओ
२. तुम प्रभु की सच्ची ज्योति हो सारा जग ज्योतिर्मय कर
हर मानव जाति के दिल में पावन प्रभु की ज्योति भर दो
जीवन का दीपक हाथ लिए जग जगमग करते जाओ
*******
ख्रीस्त के वीर जलाओ N-22
ख्रीस्त के वीर जलाओ दीपक अमर प्यार का तुम
१. रवि से छूठी किरण समान जलते दीपक तुम
तम में जलना शीत में गलना यही चुनौती आज
बनो विजेता सारे जगत के तम का तुम ही आज
२. इस धरती के बंजर भूमि की फुलवारी हो तुम
नीले गगन के जगमग तारे रश्मिरथी हो तुम
सेवा प्रेम ही पुण्य पंथ है भूल न जाना तुम
३. करके दिखाओ निज प्रांगण में सदाचरण का तुम
बहती रहेगी प्रेम की अमृत धारा आज
मान मर्यादा और ज्ञान का सुन्दर चमन हो तुम
*******
Comments
Post a Comment