N23 to N32, N24, N25, N26, N27, N28, N29, N30, N31, Shree Yeshu Bhagwan, Roure Ke Salam, Pavitra Dil, Dil Roure Yeshu, Prabhu Ker Dular, Dhanyawad Mahima, Tujhe Shir Nawate Hain, Iss Mahan Sanskar Ko, Pavitaar Sanskar Mein, Ishwariya Stuti, Christian Song Lyrics, Prabhu Upasana Christian Song Lyrics, Prabhu Upasana Lyrics,
पवित्र संस्कार/ आराधना
N-29 तुझे सिर नवाते हैं।
प्रभु येसु तुझे हम लोग सिर नवाते हैं
हमर दुलर प्रभु, तुझे हम लोग सिर नवाते हैं
१. प्रेमी प्रभु येसु, सारे संसार के आप राजा, सारे संसार के आप
२. प्रेमी प्रभु मेसु हिन्दुस्तान के हैं आप राजा, हिन्दुस्तान के हैं आप
३. प्रेमी प्रभु येसु हर एक घर के हैं आप राजा, हर एक घर के हैं आप
४. प्रेमी प्रभु येसु, हर एक दिल के हैं आप राजा
हर एक दिल के हैं आप
*******
N-30 इस महान संस्कार को
इस महान संस्कार को दण्डवत बारंबार हो
१. बीती विधि का उतार हो नव रीति का विस्तार हो
देख न पाती आँख जिसे दरसाता विश्वास उसे
२. पिता और पुत्र ईश्वर को महिमा गान निरंतर हो
उन्हीं से प्रस्तुत आत्मा को सम सम्मान स्तुति सदा हो
*******
N-31 पवित्र संस्कार में
पवित्र संस्कार में, येसु को महत्तम आदर दिखायें
शीश झुका कर आदर दिखायें
१. देखने में रोटी सही, वास्तव में रोटी नहीं-
येसु प्रभु की देह और लोहू यही
२. पिता पुत्र परमेश्वर को, युग-युग प्रशंसा हो
दोनों से प्रस्तुत आत्मा को सदा सम्मान
*******
ईश्वरीय स्तुति N-32
धन्य परमेश्वर
धन्य उसका पवित्र नाम
धन्य येसु ख्रीस्त सच परमेश्वर और सच मनुष्य
धन्य येसु का नाम
धन्य उसका अति पवित्र हृदय
धन्य उसका परम मूल्यवान रक्त
धन्य परम पवित्र संस्कार में ये
धन्य पवित्र आत्मा हमारे सहायक
धन्य अति पवित्र मरियम परमेश्वर की माँ
धन्य अति पवित्र और निष्कलंक गर्भागमन
धन्य उसका प्रतापी उद्ग्रहण
धन्य कुँवारी और माता मरियम का नाम
धन्य उसका अति शुद्ध वर संत योसेफ
धन्य अपने दूतों और संतों में परमेश्वर।
Comments
Post a Comment