M51 to M60, M51 Bhakto Ki Pookar, M52 Aradhna Karoo, M53 Jyoti Tumhari Satat Jalegi, M54 Sab se Sundar, M55 Saath Rehna Prabhu Ji, M56 Mujhe Geet Diya, M57 Jaldi Awa Bhai, M58 Teri Mahima, M59 Khusi Khusi Se, M60 Mein Aya Hoon, Prabhu Upasana Song Lyrics,
M-51 भक्तों की पुकार
भक्तों की सुन ले पुकार, आ के प्रभु हमें दे अपना प्यार-२
१. ऐसा लगे जैसे तू है यहीं (२) बैठा हमारे दिलों में कहीं-२
२. तेरे बिना हैं अधूरे सभी (२) मिलने से तेरे हों पूरे सभी-२
३. तेरी बताई डगर पे चलें (२) हर एक से प्यार करते चलें-२
M-52 आराधना करूँ
आराधना करूँ, प्रभु येसु की आराधना करूँ
१. सच्चिदानंद गुरु प्रेमानंद गुरु-२
२. प्रेमानंद गुरु आत्मानंद गुरु-२
३. दयानंद गुरु परमानंद गुरु-२
४. कृपानंद गुरु आत्मानंद गुरु
ज्योति तुम्हारी सतत् जलेगी M-53
ज्योति तुम्हारी सतत् जलेगी आया हूँ उजाला लेने
प्रभु, आया उजाला लेने
१. चारों दिशाएँ नजर न आएँ (२) इतना अँधेरा जीवन में
कितनी चमक तेरे दर्शन में
२. सारा जगत आलोकित होता (२) तेरा उजाला पाकर ही
चाँद सितारे और सूरज भी
३. मेरे हृदय में तेरी ज्योति (२) मन का ये मंदिर रोशन हैं
जगमग मेरे घर आँगन है
सबसे सुन्दर M-54
सबसे सुन्दर, सबसे पावन, भज लो येसु नाम
भाई मेरे तन्मय होकर, भज लो प्रभु का नाम
१. मन ये मेरा जपते रहता, उसका पावन नाम ३
दिल में मेरे बसा हुआ है, प्रभु ही आठों याम- ३
होके दीवाना, हर पल मैं तो भजता उसका नाम- २
२. जन जन को है प्यारा केवल अपना अपना काम-३
उनके जीवन में न तिल भर उस प्रभु का वरदान-३
उसको भज लो हरदम प्यारे दुनिया के इंसान-२
३. पाया मैंने उस दाता से मुक्ति का वरदान-३
मैं हूँ उसके घर का सेवक, वो मेरा भगवान-३
जीवन भर मैं न बिसरूँगा उसका प्यारा नाम-२
M-55 साथ रहना प्रभु जी
साथ रहना प्रभु जी साँझ हो रही है
राहों में अँधेरा फैल रहा है
१. जिन्दगी के हर पहर में, साथ रहना प्रभुजी
आँसू की घाटी से जब हम चलें, साथ रहना प्रभुजी
२. जीवन की ज्योति बनकर, साथ रहना प्रभुजी
जीवन की रोटी बनकर, साथ रहना प्रभुजी
M-56 मुझे गीत दिया
मुझे गीत दिया संगीत दिया
मेरा दिल ये पुकारे मसीह मसीह
१. मुझे दान दिये वरदान दिये
सब पाथ सजाये हाथ थमाये, मेरी आत्मा गाये २
२. मेरे पास वह आये साथ निभाये
पाप मिटाये राह चलाये, मेरी आत्मा गाये २
३. तेरे साथ चलूँगा तुझको भजूँगा
तुझे ना तजूँगा वाणी सुनूँगा, मेरी आत्मा गाये २
M-57 जल्दी आवा भाई
जल्दी आवा भाई प्रार्थना में, दुनियां में शैतान काम कराथे
१. लोभ लालच छोईड़ के जल्दी आवा भाई हायरे-३
२. ईर्ष्या द्वेष छोईड़ के जल्दी आवा भाई हायरे २
३. लड़ाई झगड़ा छोईड़ के जल्दी आवा भाई हायरे-२
४. घर दुरा छोईड़ के जल्दी आवा भाई हायरे-२
५. काम धंधा छोईड़ के जल्दी आवा भाई हायरे २
तेरी महिमा M58
तेरी महिमा प्रभु मैं गाऊँगा तेरी महिमा २
१. पेड़ों के मैना के संग गाऊँगा कोकिला संग गाऊँगा
२. पहाड़ों के झरनों के संग गाऊँगा नदियाँ संग गाऊँगा
३. खेतों के हवा के संग गाऊँगा झिंगुर संग गाऊँगा
४. तेरे राज्य के दूतों के संग गाऊँगा सन्तों के संग गाऊँगा
खुशी खुशी से M-59
खुशी खुशी से मैं गाऊँगा, मैं तो प्रभु में मिल गया
.१. पाप के सागर में, मैं डूबा हुआ था- २
री. प्रभु येसु आया, मुझे बचाया, मैं तो प्रभु में मिल गया
२. पाप के जंगल में, मैं खोया हुआ था
३. पाप के फंदे में, मैं फंसा हुआ था
मैं आया हूँ M-60
मैं आया हूँ तेरे चरण में येसु २
१. लड़ाई झगड़ा से मुझे बचाना येसु २
२. हिसिंगा और डाह से मुझे बचाना येसु-२
३. पाप और दोष से मुझे बचाना येसु २
४. हाँड़िया- दारु से मुझे बचाना येसु २
*****
Comments
Post a Comment