Skip to main content

हम गीत तेरे ही L30 Hum Geet Tere Hi

 L30 Hum Geet Tere Hi हम गीत तेरे ही


हम गीत तेरे ही गायेंगे,। तू कितना प्यारा-प्यारा है

हम दुनिया को बतलाएँगे, तू सब से न्यारा-न्यारा है

१. ये दुनिया है प्यासी-प्यासी, और जनम-जनम की दुखियारी

हैं ढूँढ रही ये आँखें तुझको तू निर्बल का सहारा है

२. अब पार लगा दो प्रभु मेरी इस भटकी जीवन नैया को

तू सत्य, मार्ग और जीवन है इस दिल ने तुझे पुकारा है








Comments