L27 Prabhu Tum Ho Humare Pran प्रभु तुम हो हमारे प्राण
धन्यवाद -४ धन्यवाद प्रभु तुमको-२
प्रभु तुम हो हमारे प्राण सब तेरा ही वरदान-२
१. दिल में फूल खिले हैं खुशियों के दीप जले हैं-२
अब दूर हुआ अंधियारा प्रभु तू जब से मिला है
२. जीवन बदल गया है मौसम भी नया-नया है--२
जब तू है साथ हमारे क्या गम और क्या शिकवा है
*****
Comments
Post a Comment