Skip to main content

प्रभु के पीछे जाऊँगा Prabhu Ke Pichhe Jaunga L15

 L15 प्रभु के पीछे जाऊँगा

प्रभु के पीछे जाऊँगा, सचमुच मैं अब जाऊँगा

प्रभु के पीछे जाऊँगा

१. अर्पण मैंने निज को किया (२) अपना सब कुछ त्याग दिया-२

री. कभी ना पीछे मैं लौटूंगा, सदा ही बढ़ते जाऊँगा

२. वैभव गौरव मैं तज दूंगा (२) क्रूस उठाके सदा चलूँगा-२

३. जो भी न कोई साथ चलेगा (२) प्रभु के मार्ग को छोड़ ही देगा -२

४. इस दुनिया के रिस्ते नाते (२) प्रभु के खातिर त्याग मैं दूंगा-२

५. प्रभु के कारण सब सह लूँगा (२) दु: ख संकट से नहीं डरूँगा -२

*****

Comments