Skip to main content

Prabhu ne Tumko pyar kiya L13 प्रभु ने तुमको प्यार किया

 L13 प्रभु ने तुमको प्यार किया

प्रभु ने तुमको प्यार किया हे भाईयो याद रखो

प्रभु ने तुमको प्यार किया हे बहनो याद रखो

मत भूलो प्रभु का प्यार-२

१. मीठे मीठे वचनों से, जीना सिखाया दुनिया को

ईश पिता के चरणों में, चलना सिखाया दुनिया को

२. मानव बन कर ले अवतार, जीना सिखाया दुनिया को

निज को देकर प्रेमोपहार, चलना सिखाया दुनिया को

३. सेवक बन कर जीवन में, जीना सिखाया दुनिया को

प्रेम परस्पर आपस में, चलना सिखाया दुनिया को

*****

Comments