Skip to main content

प्रभु की बड़ाई Prabhu Ki Badai L10

 L10 प्रभु की बड़ाई

प्रभु की बड़ाई फैले जग में होवे निरंतर उसकी महिमा

१. हर्षित मन से मिलकर गायें, जय जय प्रभु की दिल से पुकारें

२. प्रेम की वाणी जग को सुनायें, प्रेम निशानी जग को सिखायें

३. प्रभु करुणा है जग में प्रचारें, प्रभु दिलदार है जग में उच्चारें

४. प्रभु के वचनों को दिल में संजोयें, इस धरती को स्वर्ग बनायें

*****

Comments