K98 Aao Dil Mein Aaj आओ दिल में आज
आओ दिल में आज, दे दो अपना प्यार,
मुझको तेरा दिल में मेरा, वास हो नित दिन आ, प्रभु जी
१. तुम हो तारणहार पाप के मोचनहार
प्रेम सितारा हो जग मग सारा हो
२. जीवन है मझधार, नैया कर दो पार
पापी लगाये पुकार, जग के खेवनहार
३. मुक्ति है तेरे हाथ, पापी नवाये माथ
दया से प्रभुजी निहार, जीवन ज्योति सितार
४. धन्यवाद तुझे नाथ, जीवन भर दूं साथ
दिल में आकर आज, वरदानों से भरो
*****
Comments
Post a Comment