Skip to main content

K97 Dil Mein Aao Prabhu Ji Aao दिल में आओ प्रभु जी आओ

 K97 Dil Mein Aao Prabhu Ji Aao दिल में आओ प्रभु जी आओ



दिल में आओ प्रभु जी आओ दिल ढूँढ़ रहा है आओ-२

तुम हो सहारा टूटे हृदय का तुम हो किनारा टूटी नैया का

आ जाओ आ जाओ दिल ढूँढ़ रहा है आओ

१. ये रोटी दाखरस तेरे प्रतीक हैं भोजन करूँ बारम्बार

तेरे मिलता जैसे है मैं इसमें बन स्वर्ग जाऊँ का एक सुमन दिन-खुशियाँ २ ही खुशियाँ हजार

दे दो आशिष अपार-२

२. भला चरवाहा तुम हो हमारा न डर है न कोई गम

भूख मिटाने देते हो भोजन शीतल जल प्यास बुझाने

ले चल हमें प्रभु तेरी डगर में-२

रहना तुम साथ हमारे-२



Comments