K97 Dil Mein Aao Prabhu Ji Aao दिल में आओ प्रभु जी आओ
दिल में आओ प्रभु जी आओ दिल ढूँढ़ रहा है आओ-२
तुम हो सहारा टूटे हृदय का तुम हो किनारा टूटी नैया का
आ जाओ आ जाओ दिल ढूँढ़ रहा है आओ
१. ये रोटी दाखरस तेरे प्रतीक हैं भोजन करूँ बारम्बार
तेरे मिलता जैसे है मैं इसमें बन स्वर्ग जाऊँ का एक सुमन दिन-खुशियाँ २ ही खुशियाँ हजार
दे दो आशिष अपार-२
२. भला चरवाहा तुम हो हमारा न डर है न कोई गम
भूख मिटाने देते हो भोजन शीतल जल प्यास बुझाने
ले चल हमें प्रभु तेरी डगर में-२
रहना तुम साथ हमारे-२
Comments
Post a Comment