Skip to main content

K87 Tere Dil Mein तेरे दिल में

 K87 Tere Dil Mein तेरे दिल में

तेरे दिल में मुझको जगह मिली, मेरा दिल पुकारे मसीह-मसीह

तेरा प्यार है मेरी जिंदगी, मेरी जिन्दगी है मेरा मसीह

१. मैं अंधेरी राह पे हो लिया, मैं गुनाह की वादी में खो गया

तेरी आँख मुझ पे लगी रही, मेरे पास आई सलामती

२. मैं गुनाह के हाथ बिका हुआ, यह है सच कि मैं था मरा हुआ

तूने मेरी मौत कबूल की, मुझे बख्श दी तूने जिंदगी

३. मुझे न फिरूँगा मंजिलें अब हैं पुकारती कहीं दर, मैं-ब रहूँगा-दर, अब तू हुआ तेरे है साथ खुद ही मेरा हम सफर

Comments