K80 Yeshu Tu Mere Jeewan Ki Asha येसु तू मेरे जीवन की आशा
येसु तू मेरे जीवन की आशा जपूँ सदा तेरा नाम
१. अंधियारे में आलोक देके, आगे लिये चलता है
सत्य पथ पर संग-संग रहके, बाहों में ले चलता है
येसु नाम पावन नाम भनूँ सदा तेरा नाम-२
२. व्यथित मन को शांति दिलाके, अश्वासन देता है
क्लांत मन का आँचल बनके, विश्राम देता है
येसु नाम पावन नाम भनूँ सदा तेरा नाम-२
३. भवसागर से मुझको वो तारे पावन करता है
मृत्यु के मुख से मुझको बचाके जीवन देता है
येसु नाम पावन नाम भनूँ सदा तेरा नाम-२
Comments
Post a Comment