K79 Jo Bhi Kiya जो भी किया
जो भी किया इन भाई बहिन को किया तू ने मेरे लिये-२
आओ अब मेरे पिता के पावन वास भवन में
१. भूखा देख मुझको तुमने खिलाया
प्यासा देख मुझको तुमने पिलाया
वस्त्रहीन देखा तो मुझे पहनाया
२. रोगी देख मेरी सेवा में तू आया
बंदी देख मुझको मिलने तू आया
उदास जो देखा तो सांत्वना दिलाया
निराश जो देखा तो आस दिलाया
Comments
Post a Comment