K78 Aao Prabhu आओ प्रभु
आओ प्रभु प्रेमी प्रभु आ जाओ दिल में मेरे
जीवन की रोटी हो तुम दिल में समा जा मेरे
१. भूखे जो आए तेरी शरण, प्यासे जो आए तेरे चरण
तू बन गया सबका जीवन आधार
पाऊँ मैं जीवन तुझसे सदा
२. जीवन की राहों में खोया था मैं, आया मसीह
तू ने खोजा मुझे अब मैं नहीं मुझमें तू ही है तू
पाऊँ मैं जीवन तुझसे सदा
३. मेरे नयन में निहारूँ तुझे, कानों में तेरी वाणी सुनूँ
पथ पे तुम्हारे ले चल मुझें
Comments
Post a Comment