Skip to main content

K75 Mein Kabhi Tumhara Sath मैं कभी तुम्हारा साथ

 K75 Mein Kabhi Tumhara Sath मैं कभी तुम्हारा साथ

मैं कभी तुम्हारा साथ न छोडूंगा-२

दुनिया के अंतिम क्षणों तक साथ रहूँगा

आँधी हो चाहे तुफा हो संग चलूँगा

मैं कभी तुम्हारा साथ न छोडूंगा

१. माँ की कोख में जब तुम थे मैंने तुमको चुन लिया

तुमको सँवारा दिल में बसाया प्रेम अपार दिया

तुम मेरे हो, मेरे लिये हो, तुम हो मेरे लिये

बस तुम मेरे लिये।

२. जीवन मैंने तुम्हारे खातिर कर दिया कुर्बान्

जीवन तुम्हारा प्रेम है मेरा क्रूस पे बलिदान

मनुष्य बनकर, तुम्हें बचाया, मैं हूँ तुम्हारे लिये

बस तुम्हारे लिये।

Comments