K74 Yeshu Ka Pyar Dekho येसु का प्यार देखो
येसु का प्यार देखो दुनियां में-२
सारे लोगों के लिये उसका प्यार बह रहा-२
१. रोटी को देते हुए चेलों से कहा-२
लो लो बहनो भाईयो खाओ खाओ इसे इसे तुम तुम यह यह मेरा मेरा बदन बदन है है
२. दाखरस को देते हुए चेलों से कहा-२
लो भाईयो पीयो इसे तुम यह मेरा लोहू है
लो बहनों पीयो इसे तुम यह मेरा लोहू है
३. जो इसे खाता है वह मरता नहीं
जो इसे पीता है वह मरता नहीं
भूखा नहीं होगा प्यासा नहीं होगा यह मेरा वचन है-२
Comments
Post a Comment