Skip to main content

K73 Mein Sada Tumhare Saath Hoon मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ

 K73 Mein Sada Tumhare Saath Hoon मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ

मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ कभी न तुम डरना-२

प्रेम सदा तुम सबसे रखना-२

प्रेम का फूल खिले (२) तुम्हें शांति मिले-४

१. मैंने तुमसे प्रेम किया है, प्रेम सबों को सिखलाना है -२-

बैरी हो या मित्र हो अपना-२

प्रेम से उन्हें अपनाना है (२) तुम्हे शांति मिले-४

२. मैंने तुमको मुक्त किया है, छोटे-बड़े सब पापों से

जन्म से पहले जान लिया है, हर पथ को पहचान लिया है

वैसे तुम भी पाप क्षमा कर -२

नव जीवन भर दो (२) तुम्हें शान्ति मिले-४

Comments