K73 Mein Sada Tumhare Saath Hoon मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ
मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ कभी न तुम डरना-२
प्रेम सदा तुम सबसे रखना-२
प्रेम का फूल खिले (२) तुम्हें शांति मिले-४
१. मैंने तुमसे प्रेम किया है, प्रेम सबों को सिखलाना है -२-
बैरी हो या मित्र हो अपना-२
प्रेम से उन्हें अपनाना है (२) तुम्हे शांति मिले-४
२. मैंने तुमको मुक्त किया है, छोटे-बड़े सब पापों से
जन्म से पहले जान लिया है, हर पथ को पहचान लिया है
वैसे तुम भी पाप क्षमा कर -२
नव जीवन भर दो (२) तुम्हें शान्ति मिले-४
Comments
Post a Comment