K68 Soona Soona सूना-सूना
सूना-सूना है ये जीवन येसु बिना
सूना-सूना है ये जीवन मसीह बिना
चाहो न चाहो येसु (मसीह) जहाँ जीवन वहाँ-२
१. याद है एमाउस की राह, चलते चलते चेलों के साथ
येसु ने दिया दर्शन खिल उठा उनका जीवन
२. येसु में ही आजीवन आशा की है किरण
येसु में है नव जीवन आते जो भी ले शरण
३. आये जो भी येसु पास पापी दिल से हो निराश
येसु ने दिया निज प्यार और किया सबका उद्धार
Comments
Post a Comment