K67 Prabhu Mein Tere Dwar प्रभु मैं तेरे द्वारे
प्रभु मैं तेरे द्वारे खड़ा मेरे मन में ज्योति जला
तू ने कही प्यार भरी ये वाणी
१. बच्चों को आने दो कितना सुन्दर प्रभु का वचन
२. मेरे पास सब आओ कितना सुन्दर प्रभु का वचन
३. जीवन की मैं रोटी कितना सुन्दर प्रभु का वचन
४. मैं ही हूँ जग ज्योति कितना सुन्दर प्रभु का वचन
मैं ही हूँ डरते क्यों कितना सुन्दर प्रभु का वचन
६. मैं ही हूँ पुनरुत्थान कितना सुन्दर प्रभु का वचन
७. तुम सबको शांति मिले कितना सुन्दर प्रभु का वचन
८. संग तुम्हारे मैं हूँ सदा कितना सुन्दर प्रभु का वचन
Comments
Post a Comment