Skip to main content

K63 Tu Mera Paramatma तू मेरा परमात्मा

 K63 Tu Mera Paramatma तू मेरा परमात्मा

तू मेरा परमात्मा तू मेरा आधार

गा उठी मेरी आत्मा प्रणाम हे प्रभु

१. परम पिता ने दी पवित्र रोटी, जिंदगी हमें जो दी अनन्त रोटी तू

तू ही सरबस है प्रभु तुम्हारे हैं, तेरे बिना सब बिना सहारे हैं

२. भगवन अपना हमें बुलाता है, सब जग जन को गले लगाता है

प्रभु हर विपदा सदा मिटाता है, हमें सभी सुख वही दिलाता है

Comments