K56 Pyar Prabhu Ka Mitha Hai प्यार प्रभु का मीठा है
प्यार प्रभु का मीठा है मधु से भी मधुर महान
उसकी पावन खुशबू सब फूलों से बढ़कर महक उठे
१. करूँ समर्पण पूर्ण रूप से निज स्वामी के चरणों में-२
मेरे जीवन का आधार उसे निहारूँ बारंबार
२. वही अकेला सत्य मार्ग है उसपर मेरा है विश्वास-
मेरे जीवन का आहार उसे सराहूँ बारंबार
३. रहूँ मैं जीवित सदा सर्वदा प्रभु की शीतल छाया में-२
मेरे जीवन की आशा उसे बखानूँ बारंबार
Comments
Post a Comment