Q2 जैतून हाथों में लिये Jaitun Hathon mein Liye
जैतून हाथों में लिये यहूदियों के बालकों ने
प्रभु की जय प्रभु की जय गाते हुए
प्रभु येसु का स्वागत किया
१. पृथ्वी और जो कुछ इसमें है।
संसार और जो कुछ इसमें निवास करते हैं
यह सब प्रभु का है
२. क्योंकि उसी ने उसे समुद्र पर दृढ़ किया
और नदियों पर स्थापित किया है
३. फाटक ऊँचे और चौड़े बन कर खुल जाएँ
जिसमें महा प्रतापी राजा प्रवेश कर सकें
४. यह महाप्रतापी राजा कौन हैं
यह प्रभु है समर्थ शक्तिशाली तथा पराक्रमी
*****
Comments
Post a Comment