Skip to main content

Q2 जैतून हाथों में लिये Jaitun Hathon mein Liye

 Q2 जैतून हाथों में लिये Jaitun Hathon mein Liye

जैतून हाथों में लिये यहूदियों के बालकों ने

प्रभु की जय प्रभु की जय गाते हुए

प्रभु येसु का स्वागत किया

१. पृथ्वी और जो कुछ इसमें है।

संसार और जो कुछ इसमें निवास करते हैं

यह सब प्रभु का है

२. क्योंकि उसी ने उसे समुद्र पर दृढ़ किया

और नदियों पर स्थापित किया है

३. फाटक ऊँचे और चौड़े बन कर खुल जाएँ

जिसमें महा प्रतापी राजा प्रवेश कर सकें

४. यह महाप्रतापी राजा कौन हैं

यह प्रभु है समर्थ शक्तिशाली तथा पराक्रमी


*****

Comments