W3 आशिष अपनी
आशिष अपनी इस घर में बरसा तू प्रभु प्यारे
बन जाए यह सुंदर धाम
तेरे ही प्रभु चरण तले ओ ... ओ
आशिष अपनी इस घर में बरसा तू प्रभु प्यारे
१. चिर आनंद का यह प्रांगण ज्योति बने प्रभु तेरे संग
तेरी ही महिमा में ओ , ओ
२. जब भी संकट हमें सतावे प्रभु ही रक्षक हमें संभाले
जीवन भर गान करें तेरी महिमा का संगीत ओ , ओ
Comments
Post a Comment