Skip to main content

W1 पावन जल Pawan Jal

 W1 पावन जल

  पावन जल को छिड़क मुझे प्रभु , निर्मल कर दे तन मन मेरा

  हिम से उज्ज्वल बन जाऊँगा , धो देगा मुझको कर तेरा 

१. करुणा कर दे मुझ पर स्वामी , करुणा - निधि तव दया निराली

२. पिता की जय हो , जय हो सुत की , पावन आत्मा की जय वैसी

३. आदि में जय जैसी उनकी , अब है युग - युग होगी वैसी


Comments