Skip to main content

T3 यदि हम ख्रीस्त में Yadi Hum Christ Mein

 T3 यदि हम ख्रीस्त में

१. यदि हम ख्रीस्त में मर चुके हैं-२

   तो उनके संग जीयेंगे, जीयेंगे, हम जीयेंगे-२

२. क्योंकि येसु प्रभु जी उठे हैं-२

   इसलिये हम भी जी उठेंगे, जी उठेंगे, हम जी उठेंगे-२

३. यदि हम धैर्य से कष्ट सहें-२

   तो उनके संग राज करेंगे, राज करेंगे, हम राज करेंगे-२

४. अंतिम तुरही बजते ही-२

   क्षण भर में हम बदल जाएँगे, बदल जाएँगे, हम बदल जाएँगे

५. क्योंकि हमारा विनाशी बदन- २

   रूप नया ले अमर बनेगा, अमर बनेगा, वह अमर बनेगा-२

*******

Comments