T2 प्रभु येसु मुरदों को दे विश्राम
प्रभु येसु मुरदों को दे विश्राम
उनपर चमका अनंत युग की रोशनी
हमारी यह सुन ले
१. वे तो बोलते अब छुड़ाइए दया करके मित्रो
हम तो निर्बल आप तो सबल आप लोगों की दया हो
२. वे तो बोलते हम कसूरवार इसका दण्ड अब भोगते
क्या कोई नहीं है हमारी भाइयो सुधि लेने
३. वे तो बोलते महा न्याय की आग में हम जलते
पर विनती वा मिस्सा द्वारा न्याय की आग तृप्त होती
४. वे तो रहते संकट की आग स्वर्ग द्वार कब खुलेगा
हाय! ईश्वर से दूर में जीना यही तो सच मरना है
५. हमारी विनती दया से स्वर्ग में वे पहुँचे
स्वर्ग में तब हमारे ऋणी वे सदा सदा हों
*******
Comments
Post a Comment