M2 Hum Karein Teri Bandana हम करें तेरी वंदना
हम करें तेरी वन्दना, मन से तुझे देखेंगे हम
पूजेंगे हम यूं ही सदा
१. तूने हमें भोजन दिया, तेरी दया तेरी दया
तूने हमें जीवन दिया, कुछ भी नहीं हमसे लिया
हर दिन करें नमन तेरे सम्मान में
२. हम सब करें मिलके दुवा, तेरे रहें तेरे लिये
तेरी शरण तेरे चरण, सबसे बड़े मेरे लिये
दर्शन करें तेरे, तेरे वरदान में
*****
Comments
Post a Comment