K9 चरणों में आये
चरणों में आये हम गीत में गाये
हम भजन सुनाएँ आजा प्रभु आज
१. तेरे बिना हम तड़प रहे (२) आके मिटा दे कष्ट हमारे -२
प्रभु तू हमारी बुझा पियास
२. अपने को दे हमें हे प्रभु (२) हमें भी तुझको देना सिखा -२
अपने को देना हमें सिखा
३. तरसती आँखें दर्शन को (२) हमें तू अपने पास बुला-२
निज दासों को पास बुला
५. जीवन लोक में ले चल हमें (२) अपने राज्य में ले चल हमें -२
बन जा हमारा जीवन आधार
Comments
Post a Comment