Skip to main content

K9 चरणों में आये Charno Mein Aye

 K9 चरणों में आये

चरणों में आये हम गीत में गाये

हम भजन सुनाएँ आजा प्रभु आज

१. तेरे बिना हम तड़प रहे (२) आके मिटा दे कष्ट हमारे -२

प्रभु तू हमारी बुझा पियास

२. अपने को दे हमें हे प्रभु (२) हमें भी तुझको देना सिखा -२

अपने को देना हमें सिखा

३. तरसती आँखें दर्शन को (२) हमें तू अपने पास बुला-२

निज दासों को पास बुला

५. जीवन लोक में ले चल हमें (२) अपने राज्य में ले चल हमें -२

बन जा हमारा जीवन आधार

Comments