K32 मेरे प्रभु दिल में आए
मेरे प्रभु दिल में आए हर्ष मुदित है मेरी आत्मा-२
१. जीवित रोटी यही है स्वर्गिक मन्ना यही है
री. येसु का ये सच्चा बदन येसु का ये पावन रक्त
२. जीवन दायक यही है पाप विनाशक यही है
३. भूख मिटाता यही है प्यास बुझाता यही है
४. प्रेम प्रतीक यही है दिव्य संदेश यही है
५. अंतिम ब्यारी यही है प्रभु ने दिया जो यही है
Comments
Post a Comment