Skip to main content

K28 तू ने कहा प्रभु Tu Ne Kaha Prabhu

 K28 तू ने कहा प्रभु

१. तू ने कहा प्रभु जीवन की रोटी मैं हूँ

जो यह रोटी खाएगा अनंत जीवन पायेगा-२

आ प्रभु दिल में मेरे आ भूख मिटा प्यास बुझा

२. तू ने कहा प्रभु जीवन जल सोता मैं हूँ

जो इस जल में से पीयेगा वह फिर कभी न प्यासा होगा-२

आ प्रभु दिल में मेरे आ भूख मिटा प्यास बुझा

३. तू ने कहा प्रभु जीवन सत्य और मार्ग मैं हूँ

जो मेरी वाणी सुनता है वही है मेरा प्यारा चेला-२

आ प्रभु दिल में मेरे आ चलना सिखा राह दिखा

४. तूने कहा प्रभु नवीन आज्ञा देता मैं हूँ

एक दूसरे को प्यार करो जैसे मैंने प्यार किया-२

आ प्रभु दिल में मेरे आ हमको सिखा प्यार तेरा

Comments