Skip to main content

K17 गाऊँ बधाई तुम्हारी Gaoon Badhai Tumhari

 K17 गाऊँ बधाई तुम्हारी

गाऊँ बधाई तुम्हारी, येसु जी मैं तुम पर बलिहारी

१. भूखों की रोटी हो तुम प्यासों का प्रभु पानी हो तुम

री. अन्न-जल जीवन दाता हो तुम येसु जी मैं तुमपर बलिहारी

२. अंधों की आँखें हो तुम कोढ़ी की प्रभु काया हो तुम

३. भक्तों के प्यारे हो तुम दुःखियों का प्रभु हर्ष हो तुम

४. लंगड़ों के पाँव हो तुम दीनों की प्रभु ढाल हो तुम

५. गूगों की जिह्वा हो तुम बहरों के प्रभु श्रवण हो तुम

Comments