K13 प्राणों से प्यारे
प्राणों से प्यारे येसु मेरे (२) तेरा ही है आसरा
१. बाहर देखा घर में देखा (२) देखा मैं चारों दिशा-२
पर नहीं देखा येसु मैंने (२) तुम सा कोई दूसरा-२
२. तुमको पाकर मैंने पायी (२) जीवन की सारी खुशी-२
प्रीत में तेरी येसु मेरे (२) ऐसा हुआ बावरा-२
३. ये तन मेरा ये मन मेरा (२) जीवन का तू ही धनी-२
किसको बताऊँ किसको सुनाऊँ-२
दिल का है ये मांजरा-२
Comments
Post a Comment