K11 मेरे येसु
मेरे येसु में स्वागत करूं, अपने इस दिल में तेरा
मांस और लहू अपना दे के प्रभु, पूरण करो जीवन मेरा
१. भूखे जो आये थे सुनने वचन, तू ने उन्हें भोजन दिया
प्यासे जो आये थे सुनने वचन, तू ने उन्हें पानी दिया
मेरे येसु इन सब का दिल खुशियों से तूने भरा -२
२. निर्धन जो आये थे सुनने वचन तू ने उन्हें धन दे दिया
निर्बल जो आये थे सुनने वचन तू ने उन्हें बल दे दिया
मेरे येसु इन सब का दिल खुशियों से तू ने भरा-२
३. गूंगे जो आये थे सुनने वचन तू ने उन्हें स्वर दे दिया
अंधे जो आये थे सुनने वचन तू ने उन्हें दर्शन दिया
मेरे येसु इन सब का दिल खुशियों से तूने भरा-२
Comments
Post a Comment