K10 प्रभु येसु हे
प्रभु येसु हे, तू ही मेरा करदे नैया पार
मसीह हे, तू ही मेरा करदे बेड़ा पार
१. नाव पुरानी गहरा पानी, मैं हूँ अज्ञानी न खेवन जानूं
२. रात अन्धेरी राह न सूझे, बलखाती लहरें जियारा मेरा टूटे
३. मैं आता तेरे पास दे मुझे कृपा, हे प्रभु दे मुझे तेरी अनुकम्पा
४. अपने शरीर से दे मुझे जीवन, अपने लहू से कर दे मुझे नूतन
Comments
Post a Comment