J31 Ishwar Ke Memne Pyare ईश्वर के मेमने प्यारे
१. हे ईश्वर के मेमने प्यारे तुम हर लेते पाप हमारे
हम पर दया करो -२
२. हे ईश्वर के मेमने प्यारे हम आये हैं द्वार तुम्हारे
हम पर कृपा करो -२
३. शांति नहीं हम सब के दिल में मन दुर्बल घबराता जग में
मन में शांति भरो , हम पर दया करो
हम पर कृपा करो , हम पर दया करो
Comments
Post a Comment