Skip to main content

J18 Hey Hamare Pujya Pita हे हमारे पूज्य पिता

 J18 Hey Hamare Pujya Pita हे हमारे पूज्य पिता

हे हमारे पूज्य पिता , तू जो रहता है स्वर्गो में

१. पावन सदा तेरा नाम , आवे यहाँ राज्य तेरा- २

इच्छा तेरी ही भू पर छाये , है जैसी वह स्वर्गों में

२. भोजन हमारा नित दिन का , आज हमें दे हे विधाता - २

भूल - चुक माफ कर इस जीवन की , जैसे करते हैं हम औरों की

३. मोह जाल में न फँसाना , पर बचाना बुराईयों से - २

प्रेम और शांति का राज विराजे , वर्तमान में और युगों में

Comments