J13 Hey Hamare Pita Swarg Byapi हे हमारे पिता सर्वव्यापी
पिता हे हमारे पिता सर्वव्यापी पिता , हे हमारे पिता
तू है पावन सर्वज्ञानी , तेरा विस्तार सर्वस्वामी
तेरा अधिकार गगन अवनी , देना हमको रोजी रोटी
माफ करना सब नादानी जाल जंजालों से दानी
दूर रखना हम जो पापी , सबको जाने अपना साथी
सब में देखे तेरी बाती , प्रार्थना ये तात स्नेही
हे हमारे पिता सर्वव्यापी पिता , हे हमारे पिता , हे हमारे पिता ।
Comments
Post a Comment