J12 Pita Hamare jo Ki Rehta पिता हमारे जो की रहता
पिता हमारे जो कि रहता
स्वर्ग में विराज नाम होवे धन्य तेरा
आवे तेरा राज
स्वर्ग में पूर्ण इच्छा इसी धरा पर तेरा राज
दो हमको हमारा प्रति दिन का आहार
तू गुनाहों को कर देना माफ
जिस तरह खुद गुनाह हमारा करते माफ
मोह जाल में हमको न डाल हे नाथ
बल्कि बुराई से बचा ।
Comments
Post a Comment