Skip to main content

J10 Hey Hamare Baap हे हमारे बाप

 J10 Hey Hamare Baap हे हमारे बाप

हे हमारे बाप तू जो स्वर्ग में है ,

 तेरा नाम पावन होवे , तेरा राज्य आवे

१. जैसे तेरी इच्छा स्वर्ग में पूरी होती

वैसे तेरी इच्छा जगत् में पूरी होवे

२. हर दिन की रोटी हमारी आज हमको दे दे

जीवन की रोटी तू है तू ही हमारा बल है

३. जिस तरह हम भी अपने अपराधी को

 माफ करते उस तरह ही हमारे अपराध माफ कर दे

५.लेना कभी न परीक्षा यही विन्ती हमारी

 लेकिन बुराई से बचा – २


Comments