J17 Hey Aba Pita Hamare हे अब्बा पिता हमारे
हे अब्बा पिता हमारे , जीवन है तेरे सहारे
तू है प्रेमी पिता हमारा , सृष्टि का पालनहार
१. इस धरा पे राज तेरा आवे तेरे नाम की जय जय होवे
जैसा तू चाहे हमारे लिये वैसा धरा पर हम पावें
२. प्रतिदिन का आहार हमें दे , और गुनाहों को माफ कर दे
क्षमा करें सबको ये कृपा दे , परिक्षा में न पड़ने दे
और बचाना बुराई से - ३
**********
Good song
ReplyDelete